Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबिना परमिट और टैक्स के दौड़ रही थी दूसरे राज्यों की लग्जरी...

बिना परमिट और टैक्स के दौड़ रही थी दूसरे राज्यों की लग्जरी बसें! परिवहन विभाग ने किया सीज

उत्तररखण्ड में परिवहन विभाग अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आई तीन लग्जरी बसों को सीज किया है। बताया जा रहा है कि यह बसें टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर यात्रियों को उत्तराखंड घुमाने लेकर आए थे जिनके पास उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा नहीं था।

हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद में भारी संख्या में टूर एंड ट्रेवल्स की बसें यात्रियों को टूर पर लेकर आती हैं। दीपावली के दौरान भी कई बसें यात्रियों को लेकर उत्तराखंड आई थी जहां प्रवर्तन टीम की चेकिंग के दौरान पाया गया कि तीन बसों के पास उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा नहीं किया था जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसों को सीज किया गया है। सीज गई बसों में दो बसें दिल्ली की, जबकि एक बस उत्तर प्रदेश से पर्यटकों को लेकर यहां आई हुई थी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है और परिवहन विभाग अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाती है। सीज वाहनों को आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग का कहना है कि जो भी व्यक्ति कमर्शियल वाहन उत्तराखंड में लेकर आ रहा है तो उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा होना आवश्यक है नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिना टैक्स और परमिट के उत्तराखंड में आने वाले वाहनों की एनपीआर कैमरे से भी निगरानी की जा रही है जहां ऑनलाइन चालान भेजने की भी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें