Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधउत्तराखण्डः गोवंशी पशु की हत्या के मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर समेत छह...

उत्तराखण्डः गोवंशी पशु की हत्या के मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपित गिरफ्तार! पहले भी जा चुके हैं जेल

देहरादून। गोवंशी पशु की हत्या में कोतवाली पटेलनगर की पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। आरोपितों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली, वसंत विहार थाना के साथ ही उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। खबरों की मानें तो पूर्व में भी अवैध मांस की बिक्री, पशु क्रूरता में आरोपित जेल जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशी पशु की हत्या की सूचना मिली थी। मुखबिर ने जानकारी दी कि जिन व्यक्तियों ने तीन दिन पहले ग्राम हरभजवाला में आसन नदी के पास गोवंशी पशु की हत्या की थी, वे गुरुवार को मेहूंवाला की ओर गए हैं। उनके दो और साथी भी वहीं घूम रहे हैं। आरोपित क्षेत्र में घूमने वाले लावारिस गोवंशी पशु की तलाश करते हैं और वाहन में भरकर जंगल में ले जाकर हत्या कर देते हैं। सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुई और तेलपुर चौक पर मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर बाइक सवार दो व्यक्तियों को दबोच लिया। आरोपितों ने अपनी पहचान रहमान निवासी ग्राम गंदेवडा, सहारनपुर और फरमान निवासी चांदपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे प्रेमनगर के पास चाय बागान में घूमने वाले गोवंशी पशु की तलाश कर रहे हैं। उनके चार साथी कार लेकर गोरखपुर से चाय बागान की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस ने मौके से चार अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान वकील उर्फ छोटा, कलीम, तस्लीम व वजीर निवासी ग्राम गंदेवडा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। कार की तलाशी में उत्तराखंड नंबर की प्लेट, खून से सनी नायलान की रस्सी, तीन चाकू, एक पाठल बरामद हुए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें