Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeIndiaउत्तराखण्डः बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली रैली! पूर्व सीएम रावत और...

उत्तराखण्डः बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली रैली! पूर्व सीएम रावत और प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने सरकार पर साधा निशाना

देहरादून। उत्तराखण्ड में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज राजधानी देहरादून में कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार रिक्त पदों को भी नहीं भर रही है, इस विलंब के विरोध में उन्होंने यह पदयात्रा सरकार को जगाने के लिए निकाली है। भारत में लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है और भारत में सबसे ज्यादा बुरा हाल उत्तराखंड का है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 93 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन बीते 7 सालों में सरकारी विभागों में भर्तियों के नाम पर सिर्फ नाटक किया जा रहा है, मगर भर्तियों नहीं की जा रही है। पूर्व सीएम रावत का आरोप है कि बीते कुछ सालों में सरकार ने जो भर्तिया निकाली भी है, उन्हें भी किसी न किसी बहाने से टाल दिया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें