Friday, May 17, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमसूरी में बर्फबारी के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस से मदद से...

मसूरी में बर्फबारी के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस से मदद से प्रसव के पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल, 2 किलोमीटर गाड़ी को अस्पताल पहुंचाने के लिये लगाया धक्का


मसूरी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मसूरी में बर्फबारी के कारण मसूरी के चारों ओर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला। मसूरी में भारी बर्फबारी और जाम के बीच के प्रसव से पीडित महिला फंस गई। जहा उसकी हालत लगातार बिगडी गई जिसके बाद पीडित महिला के पती ने लोगो से उसकी मदद करने का आग्रह किया जिसके बाद स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू ने अपने सहयोगियों से पीडित महिला के लिये मदद मांगी गई जिसके बाद स्थानीय लोग, भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीडित महिला की मदद करने के लिये पहुचे। मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल और मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम और प्रशासनिक टीम के अलर्ट कर पीड़ित महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये गए। लगातार हो रही बर्फबारी और वाहनों के जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा सड़क में वाहनों को सड़क किनारे कर प्रसव से पीड़ित महिला की कार को दर्जनों लोगों ने बर्फबारी के बीच करीब दो किलोमीटर धक्का लगाकर अस्पताल के बाहर तक पहुचाया जिसके बाद पीड़ित महिला को स्ट्रेचर के मदद से अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल द्वारा सभी विभागों को अलर्ट किया गया वह महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला के इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई की गई वही काफी मशक्कत के बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल बचाया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें