Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ में आज सुबह आया 3.1 की तीव्रता का भूकंप

पिथौरागढ़ में आज सुबह आया 3.1 की तीव्रता का भूकंप

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इस भूकंप का प्रभाव क्षेत्र जिले के करीब पांच किलोमीटरमी तक के इलाके में देखा गया.

सुबह सवा छह बजे आया पिथौरागढ़ में भूकंप: नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार सुबह 6.15 बजे अचानक पिथौरागढ़ की धरती हिल गई. धरती डोली तो लोगों को भूकंप आने की जानकारी हुई. दरअसल उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील जोन 5 में आता है. पिछले दिनों में इस जिले में भू धंसाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कई मकानों में यहां दरारें भी आ चुकी हैं. ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डर गए. हालांकि इसकी तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी. यह भूकंप पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 32 किमी उत्तर दिशा में आया था. इसकी गहराई करीब पांच किमी बताई गई है. भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

संवेदनशील जोन 5 में आता है पिथौरागढ़ जिला: बताते चलें कि वैसे तो पूरा उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है. राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माने जाते हैं. ये जिले जोन 5 में आते हैं. पिछले दिनों ही पिथौरागढ़ में ही 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में लगातार भूकंप आने की घटनाएं हो रही हैं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें