Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअवैध खनन: वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर...

अवैध खनन: वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज, भागने में कामयाब रहे खनन माफिया

हल्द्वानीः तराई पूर्वी वन प्रभाग में अवैध खनन का खेल जारी है. वन विभाग की कार्रवाई के बाद भी माफिया बेखौफ अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया था तो वहीं एक बार फिर से दो ट्रकों को अवैध खनन ढोते हुए पकड़ा है, लेकिन खनन माफिया भागने में कामयाब रहे. वहीं, आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डॉली रेंज के वन विभाग की टीम बीती देर रात हल्द्वानी किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक ट्रक और एक डंपर रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर दोनों वाहन खनन सामग्री से भरे मिले. इधर, पुलिस की टीम तलाशी लेने में जुट गई. उधर, वाहन चालक समेत अन्य लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम दोनों वाहनों को डॉली रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया है.

वहीं, वाहन स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और सुरक्षा दल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा है कि 2 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत दो ट्रकों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की गश्ती टीम आगे भी कार्रवाई करेगी.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें