Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसमान नागरिक संहिता: 30 जून तक धामी सरकार को ड्राफ्ट सौंपेगी कमेटी

समान नागरिक संहिता: 30 जून तक धामी सरकार को ड्राफ्ट सौंपेगी कमेटी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए जस्टिस रंजना प्रसाद देसाई की अध्यक्षता में कमेटी ने ड्राफ्ट लगभग तैयार कर लिया है और 30 जून तक कमेटी ड्राफ्ट सरकार को उपलब्ध करा देगी। सरकार को ड्राफ्ट मिलते ही उसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी।

सीएम धामी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन कार्यालय में स्थापित मॉडर्न इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ करने के दौरान यह बात कही। सीएम ने कहा कि धर्मांतरण घुन की तरह लग गया था जिसे रोकने के लिए कठोर कानून लाए। कहा कि सरकार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बता दें, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। कमेटी राज्य के सभी लोगों के व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले सभी प्रासंगिक कानूनों की जांच करने और मसौदा कानून या मौजूदा कानून में संशोधन की रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति में सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली, पूर्व मुख्य सचिव, पूर्व कुलपति और एक सामाजिक कार्यकर्ता को सदस्य बनाया गया है।
उद्योग समिति की बैठक में लिए गए प्रमुख फैसले

-अब शिकायत मिलने के बाद ही लेबर इंस्पेक्टर उद्योगों के निरीक्षण के लिए जाएंगे।

  • उन्होंने कहा कि ईएसआई अस्पताल को सिडकुल से अंदर ही अंदर जोड़ा जाएगा। इससे समय अधिक लगता है। इसके लिए बनने वाली सड़क निर्माण के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
  • काशीपुर में भी ईएसआई अस्पताल खुलेगा
  • सिडकुल के अंदर की जितनी भी सड़कें हैं। उनकी मरम्मत की जाएगी
  • उद्योगपतियों और सरकार के बीच विवाद को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा।
  • लीसा नीति का होगा सरलीकरण
  • बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होगा फायर स्टेशन
  • औद्योगिक भवनों की ऊंचाई और बढ़ाई जाएगी
  • सिडकुल की सड़कें बनाई जाएंगी
  • औद्योगिक क्षेत्रों सहित सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
  • बिजली के सब स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें