Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पसंद आये कबीर भजन, गायिका शिवा चौधरी...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पसंद आये कबीर भजन, गायिका शिवा चौधरी और म्यूजिक कंपोजर निशांत तोमर की जोड़ी ने तैयार किये है भजन

रुड़की: लिब्बरहेड़ी गांव निवासी गायिका शिवा चौधरी एवं रुड़की निवासी म्यूजिक कंपोजर निशांत तोमर की जोड़ी ने कबीर भजन तैयार किये हैं. ये कबीर भजन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पसंद आये हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस जोड़ी को नागपुर में आयोजित किए जाने वाले खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव में सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए पूरी टीम को सम्मानित किया है.

दरअसल, आयोजन 5 फरवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में संपन्न हुआ. जिसमें शिवा चौधरी और निशांत तोमर द्वारा तैयार कबीर भजन यूट्यूब पर बेहद प्रसिद्ध हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यह भजन इतने पसंद आए हैं कि इस वर्ष के नागपुर खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव शिवा एवं निशांत तोमर का कबीर भजनों का कार्यक्रम रखा गया.

कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला. शिवा चौधरी की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम समाप्ति पर शिवा चौधरी व निशांत तोमर को केंद्रीय मंत्री द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

इनके साथ ही बैंड के रूप में विभिन्न वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति में चार चांद लगाने वाले देहरादून के सुजॉय सिंह, योगेश कुमार, आशीष घिल्डियाल, केतन कुमार और इवान जोजेफ को भी केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया. निशांत तोमर बार एसोसिएशन रुड़की के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर तोमर के पुत्र हैं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें