Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ भाजपा के नेताओं...

उत्तराखंड: अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला को अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराजगी झेलनी पड़ रही है। पार्टी के तमाम नेता खुलकर उनकी मुखालफत कर रहे हैं। पूरा मामला किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन को लेकर है। जन्मदिन की शुभकामनाएं होर्डिंग पर बिना अनुमति के फोटो लगाने पर घमासान मचा हुआ है। यहां तक की तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नसीहत तक दे डाली।

दरअसल, बीते दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर पूरे नैनीताल और ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में होर्डिंग बैनर के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही थी। जिसमें उनके जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के तमाम नेताओं की फोटो लगाकर उन सभी के द्वारा उनको बधाई दी गयी। लेकिन इस सब को लेकर हल्द्वानी में लगे पोस्टर और बैनरों में उनकी फोटो के साथ लगी अन्य नेताओं की फोटो लगाए जाने को लेकर उन नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनकी अनुमति के बगैर ही अपने जन्मदिन की बधाई पर लगाये होर्डिंग और पोस्टरों पर उनकी फोटो लगा दी जबकि उनसे इसको लेकर पूछा तक नहीं गया, जो सरासर गलत है। नैनीताल जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रदीप बिष्ट ने राजेश शुक्ला के द्वारा अपने होर्डिंग पर अपनी फोटो लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके अलावा मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने इसके लिए पूर्व विधायक से माफी तक मांगने की बात कही. वहीं नेताओं और कार्यकताओं ने उन्हें दोबारा बिना अनुमति व जानकारी के फोटो का उपयोग ना करने तक की हिदायत दे डाली। बता दें कि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला बीजेपी से आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल लोकसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जबकि इस सीट पर बीजेपी के ही सांसद अजय भट्ट हैं, जो केंद्र सरकार में रक्षा राज्य मंत्री हैं। वहीं नैनीताल लोकसभा सीट पर अपने वर्चस्व को लेकर उनके द्वारा समय-समय पर पूरे संसदीय क्षेत्र में अपने होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस बार उनके जन्मदिन की बधाई पर लगे होर्डिंग और पोस्टरों ने बीजेपी के अंदर ही विवाद पैदा कर दिया है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि पार्टी के लोगों को इस तरह से हरकत नहीं करनी चाहिए। बिना अनुमति के किसी का फोटो बैनर लगाने का अधिकार किसी को नहीं है और इस तरह की काम पार्टी के लोगों को शोभा नहीं देता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें