गाजियाबाद: यूपी से एक दंपत्ति के बीच हुई लड़ाई जहां पत्नी पत्नी पर घरेलू हिंसा किया गया । पति ने जब पत्नी से व्यापार के लिए पत्नी से पांच लाख रुपए मंगाए और पत्नी मायके से पांच लाख रुपये नहीं लाई तो पति ने मारपीट कर उनके छह दांत तोड़ दिए। महिला ने पति व ससुरालियों के खिलाफ थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता ने बताया कि साल 2007 में उनकी शादी हुई थी। दहेज में छोटी कार मिलने का अफसोस जताकर पीड़िता के साथ तबसे ही अन बन और झगड़े शुरू कर दिए थे । पीड़िता कहती हैं कि ससुराली शुरुआत से ही उन्हें प्रताड़ित करने लगे। बेटे के जन्म पर मायके से आए उपहारों को लेकर भी ताने दिए। पति, सास, ससुर व दो ननद आए दिन मारपीट करते। पांच साल पहले उनकी आंख चोटिल कर दी थी, जबकि 2019 में पति ने थप्पड़ मारकर बायें कान का पर्दा फाड़ दिया था।