Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeIndiaउत्तराखण्डः 7 नवंबर को पंतनगर आयेंगी राष्ट्रपति! दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत,...

उत्तराखण्डः 7 नवंबर को पंतनगर आयेंगी राष्ट्रपति! दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत, कुमाऊं कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा

पंतनगर। पंतनगर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगामी 7 नवम्बर को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल एवम मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होनें एयरपोर्ट सहित यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने और सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बेरिकेटिंग और पंडाल व्यवस्था कराने, विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने पन्तनगर क्षेत्र में वन्य जीवों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रिसीविंग, लाइनअप, मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने पन्तनगर एयरपोर्ट, राष्ट्रपति के लिए प्रस्तावित सेफ हाउस, लोज, तराई भवन, कार्यक्रम स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें