Friday, May 17, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयब्रेकिंगः लगातार बढ़ती जा रही हास्य कलाकार वीर दास की मुश्किलें! सोशल...

ब्रेकिंगः लगातार बढ़ती जा रही हास्य कलाकार वीर दास की मुश्किलें! सोशल मीडिया पर मचा बवाल, एमपी में शो हुए बैन…

नई दिल्ली। मशहूर हास्य कलाकार वीर दास की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही में अमेरिका में आयोजित कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने जो बयान दिए उसके बाद भारत में बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ न केवल कानूनी कार्यवाही की मांग जोरशोर से की जा रही है बल्कि मध्यप्रदेश में उनके शो पर बैन लगा दिया गया है। बता दें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में हास्य कलाकार वीर दास अमेरिका मंे एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे हैं। और वह यह बोलते हुए दिखाई दिए कि ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’ विदेशी जमीन पर एक भारतीय की तरफ से इस तरह के बयान की निंदा की जा रही हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कॉमेडियन वीर दास को प्रदेश में कार्यक्रम (परफॉर्म) करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ में की गई टिप्पणियों के लिए दास के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ हम ऐसे मसखरे को परफॉर्म नहीं करने देंगे। अगर वह माफी मांगते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे।’’ मिश्रा ने कहा कि कुछ मसखरे हैं जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और कपिल सिब्बल तथा अन्य कांग्रेसी नेता उनके समर्थक हैं। मंत्री ने कहा,‘‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विदेशी जमीन पर भारत को बदनाम करते है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ भी ऐसा करते हैं।’’ दरअसल दास ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक वाले छह मिनट का यह वीडियो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया कार्यक्रम का हिस्सा है। जानेमाने कलाकार ने इस वीडियो क्लिप में विभिन्न विषयों को छुआ। इन विषयों में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें देश-विरोधी कहा जा रहा है और देश के तमाम हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें