Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeखेलबांग्लादेशी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम ने टेंके घुटने, 45...

बांग्लादेशी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम ने टेंके घुटने, 45 रन पर गवाये 4 विकेट

मीरपुर: भारत के पास कागजी शेरों की भरमार है ये बात इंडियन क्रिकेट के कई आलोचकों के मुंह से सुनी होगी. जिसे एकबार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम ने चरितार्थ किया है, और महज 145 रनों का पीछा करने उतरी टीम ने 45 रन पर 4 विकेट गवा दिए. फिलहाल अब नजरे दूसरे टेस्ट मैच के 4 दिन पर टिकी है जहां भारत को 100 रनों की आवश्यकता है और बांग्लादेश को 6 विकेट की. बता दें कि अगर भारत ये मैच हार जाता है तो टेस्ट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने की संभावना भी धूमिल हो सकती है, भारत को अपने बचे हुए मैचों में 5 मैच को जीतने की आवश्यकता है जिसमे 2 मुकाबले बांग्लादेश और 4 ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने है जिसमे से बांग्लादेश के साथ अभी तक सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. 

मीरपुर टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 145 रनों का टारगेट मिला है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 70.2 ओवरों में 231 रन पर पैक हो गई. लिटन दास ने 73 और जाकिर हसन ने 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए. वहीं आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई. इसके अलावा उमेश यादव और जयदेव को 1-1 सफलताएं मिली. बांग्लादेश ,का आखिरी बल्लेबाज रन-आउट हुआ. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी की बात करे तो गिल 7, केएल 2, पुजारा 6 और कोहली 1 रन बनाकर चलते बने   

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें