Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में 19 मार्च को होगा युवा उत्सव कार्यक्रम! तैयारियों को...

उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में 19 मार्च को होगा युवा उत्सव कार्यक्रम! तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक, कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

पिथौरागढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा आगामी 19 मार्च को एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके संबंध में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली गई तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए! जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाए। उत्सव की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जायें। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता (पेंटिंग), युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। बैठक में नोडल ऑफिसर एनएसएस डॉ. सरोज वर्मा, डीएसओ प्रताप सिंह, प्रतिनिधि प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय जय कुमार वर्मा, प्रतिनिधि प्रर्धानाचार्य केंद्रीय विद्यालय संजय कोठियाल, नोडल अधिकारी केंद्रीय विद्यालय शैलेष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें